Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHeavy Vehicle Ban and Security Measures During Kanwar Yatra in Sikandarabad

कांवड़ मार्ग पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

Bulandsehar News - सिकंदराबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक रहेगी। एसपी सिटी ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों की जानकारी दी। कांवड़ मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग और सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ मार्ग पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

सिकंदराबाद। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वही यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसपी सिटी ने रविवार को सीओ व कोतवाल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गुलावठी रोड समेत अन्य कांवड़ मार्गो पर सोमवार की सुबह से शिवरात्रि की रात तक भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधि रहेंगे। वही सुरक्षा की दृष्टि से कावड़ मार्ग पर पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन भ्रमणशील रहेंगे। क्षेत्र के मंदिरों के आसपास, कावड़ मार्ग पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जो यात्रा पर पैनी नजर रखेंगे। कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह पिकेट लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सीओ ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें