Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHeavy Rainfall in Shikarpur Relief from Heat but Waterlogging Causes Trouble

बारिश से सड़क पर जलभराव, स्कूल वाहन फंसे

Bulandsehar News - शिकारपुर क्षेत्र में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। हालांकि, जलभराव के कारण स्कूल के वाहन फंस गए और स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बारिश ने किसानों की चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 25 Sep 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

शिकारपुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज बुधवार दोपहर बदल गया। झमाझम बारिश के बाद गर्मी का असर कम हुआ। बारिश से जगह-जगह जलभराव बना हुआ है। जिसमें कुछ स्कूल वाहन भी फंस गए। स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से मौसम सुहाना बना रहा। इस बारिश से जहां तापमान गिरा है । वहीं आमजन के साथ किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बरसात ने फिर से किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है । अब फसलों में अधिक नुकसान पहुंचा है। उधर, नगरी इलाकों में नालों की साफ-सफाई ठीक न होने के कारण जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और उमस भरी भीषण गर्मी के बाद बुधवार दोपहर झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मगर बारिश ने पालिका के सफाई दावों की पोल खोल दी। बारिश के कारण रास्तों में जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। बारिश के चलते वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। स्कूल के कई वाहन गडढों में फंस गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें