दूध वितरित न करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लखावटी ब्लॉक के एसबीएस ने अपनी जांच रिपोर्ट देकर बताया कि क्षेत्र के गांव रसीदपुर स्थित परिषदीय...
बुलंदशहर। संवाददाता
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लखावटी ब्लॉक के एसबीएस ने अपनी जांच रिपोर्ट देकर बताया कि क्षेत्र के गांव रसीदपुर स्थित परिषदीय स्कूल में बच्चों को एमडीएम के तहत बुधवार को दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर जब स्कूल का निरीक्षण किया गया तो रंगाई-पुताई मानक अनुसार नहीं मिली। मामले में प्रधान अध्यापक से जवाब मांगा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने शिक्षकों से बच्चों को एमडीएम के तहत मिलने वाला पूरा भोजन देने और अन्य कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश देते हुए यह भी चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।