शिकारपुर में आशा के घर भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़
Bulandsehar News - हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकारपुर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। दो महिलाओं और एक युवक को पकड़ा गया है, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। आरोपी को पैर में चोट आई और...
हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकारपुर में आशा के घर पर भ्रूण लिंग जांच का भंड़ाफोड़ किया है। मौके से दो महिलाओं समेत एक युवक को पकड़ा है। जबकि एक आरोपी मशीन लेकर फरार हो गया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसके चलते पैर में चोट आ गई। आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पूरे मामले में आशा-आंगनबाड़ी सहायिका समेत चार के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा के झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिला को डिकॉय बनाकर लिंग जांच कराने के लिए भेजा। इस दौरान करीब 30 हजार रुपये में जांच करने की बात हुई। जिसके बाद गर्भवती महिला झज्जर से शिकारपुर पहुंची। जहां चुंगी पर आंगनबाड़ी सहायिका गीता मिली। आंगनबाड़ी सहायिका ने रुपये लिए और मोहल्ला कोटकला में आशा कार्यकर्ता संगीता के घर पहुंची। यहां आशा कार्यकर्ता के साथ पोर्टेबल मशीन ऑपरेटर व एक अन्य युवक मौजूद थे। हरियाणा के झज्जर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार अन्य कर्मियों संग पीछा करते हुए मोहल्ला कोटकला पहुंच गई। भ्रूण लिंग जांच के बाद गर्भवती महिला को बच्चे के लिंग के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाली टीम को पकड़ने का प्रयास किया, तो एक आरोपी पोर्टेबल मशीन लेकर फरार हो गया। जबकि मशीन ऑपरेटर घर की छत से नीचे कूद गया, जिसमें पैर में चोट आ गई और भाग नहीं सका। टीम ने आरोपी मशीन ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका को पकड़ लिया है। इसमें युवक ने अपना नाम सुबोध शर्मा निवासी आवास विकास बताया। इन सभी आरोपियों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी जा रही है। जिले से टीम में रामकेश सिंह, नदीम आदि भी मौजूद रहे।
तीसरी बार पकड़ा है आरोपी
भ्रूण जांच करने के मामले में आरोपी सुबोध शर्मा को तीसरी बार पकड़ा गया है। इससे पहले दो बार पकड़ा जा चुका है। जिसमें मुकदमा दर्ज गया था। साथ ही मामले में जेल भी भेजा गया था।
पोर्टेबल मशीन से करते हैं जांच
जिले में पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच करने का खेल किया जाता है। पिछले काफी समय से इसका गैंग सक्रिय है। हालांकि कई बार हरियाणा और जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने पकड़कर मुकदमा भी दर्ज कराया है, लेकिन अभी भी गैंग सक्रिय है।
वर्जन-----
झज्जर हरियाणा से एक टीम डिकॉय का पीछा करत हुए शिकारपुर पहुंची। जहां मोहल्ला कोटकला में जांच की जा रही थी। टीम ने लिंग जांच करते हुए दो महिलाओं समेत एक युवक को पकड़ लिया। इन सभी को पुलिस की सुपुर्दगी में देते हुए एक अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।
- डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।