गुजरात के कार डीलर ने गाड़ी बेचने का झांसा देकर 6.70 लाख रुपये ठगे
Bulandsehar News - गुजरात के कार डीलर ने बुलंदशहर के जीशान खान से गाड़ी बेचने का झांसा देकर 6.70 लाख रुपये ठग लिए। जब जीशान ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने बाउंस चेक दिया। साइबर पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए...
गुजरात के कार डीलर ने बुलंदशहर के गांव कमालपुर के एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने का झांसा देकर 6.70 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने में शिकायत करने पर आरोपी पक्ष द्वारा एक पोस्ट डेटेड चेक दिया गया, जो खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने के चलते बाउंस हो गया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में कोतवाली देहात के गांव कमालपुर निवासी जीशान खान ने तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा गुजरात में कारों की खरीद-बिक्री का वाले व्यक्ति से कार खरीदने के लिए बातचीत हुई थी। इसके चलते उसके द्वारा सितंबर 2023 को दूसरे पक्ष को 6.70 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। आरोपी पक्ष द्वारा अपने वायदों को पूरा न किए जाने पर उसके द्वारा रुपये वापस मांगे गए। उस दौरान आरोपी पक्ष ने दो माह के अंदर धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया, किंतु बाद में आरोपी पक्ष द्वारा कोई धनराशि वापस नहीं की गई। इस पर उसके द्वारा साइबर थाने में शिकायत कर दी गई।
साइबर पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के बैंक खाते फ्रीज करा दिए गए। इसके बाद आरोपी पक्ष एक चेक दिया गया, जो खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के चलते बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी पक्ष द्वारा उसे बैंक खाते अनफ्रीज न कराए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने और झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी जाने लगी। साइबर थाना पुलिस ने आरोपी मलेक सोयाब, सुहेल कुमार मूसाभाई एवं सोफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।