Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGST Registration Camp Organized in Gulavathi to Boost Business Compliance

जीएसटी पंजीकरण के लिए लगाया कैम्प, दी जानकारी

Bulandsehar News - गुलावठी में व्यापारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए अग्रसेन धर्मशाला में एक पंजीयन कैंप लगाया गया। असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र सिंह ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण और रिटर्न दाखिल करने के लाभों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 8 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी पंजीकरण के लिए लगाया कैम्प, दी जानकारी

गुलावठी में राज्य कर विभाग ने व्यापारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए अग्रसेन धर्मशाला में पंजीयन कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण और रिटर्न दाखिल करने के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। रविंद्र सिंह ने बताया कि गुलावठी में सभी पंजीकृत व्यापारियों से शत-प्रतिशत रिटर्न दाखिल कराने और जीएसटी नान फाइल का प्रतिशत शून्य करने का लक्ष्य है, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। रविंद्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराना चाहिए, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत, जीएसटी पंजीकरण के बाद व्यापारी 10 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा के पात्र हो जाते हैं।

कैंप में राज्यकर अधिकारी हरिशंकर , कुलदीप मोदी, राजकुमार वर्मा, प्रेम भूषण, प्रदीप वर्मा, मोहम्मद आसिम, मनीष अग्रवाल, अजय वर्मा, अजय कंसल, जुगनू गर्ग, प्रदीप कंसल, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे। संचालन कुलदीप मोदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें