धूमधाम से निकाली श्री राम की बारात, झांकियों ने मनमोहा
शिकारपुर में शनिवार रात रामलीला महोत्सव के तहत श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। नगर की सामाजिक संस्थाओं ने बारात का स्वागत किया। यह शोभायात्रा बैंड बाजों और आकर्षक झांकियों के साथ रामलीला मैदान से...
शिकारपुर। रामलीला महोत्सव के चलते श्रीराम की बारात नगर में शनिवार देर रात निकाली गई। नगर की सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह राम बारात का भव्य स्वागत किया। श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में राम बारात घोड़ा बग्गी व बैंड बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें कई झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर नगर में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था। नगर में चल रहे 14 दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत शनिवार शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य बारात में नगर में बैंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई। श्री राम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर बैंड बाजा के साथ खुर्जा अड्डा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, मोती चौक, सराफा बाजार, जवाहर मंडी, पैंठ , चैनपुर से गुजरते हुए नंदेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई। श्री राम के दर्शनों के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा । यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारो की गूंज रही। शोभायात्रा में राधा कृष्ण गणेश दुर्गा शिव पार्वती आदि की झांकियां शामिल थी । नगर में जगह-जगह भगवान राम की बारात का लोग स्वागत कर रहे थे। उधर सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे, सिटी इंचार्ज आदेश कुमार पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहे। इस मौके पर रतन प्रकाश पांडे, गगन शर्मा ,कृष्ण कुमार शर्मा चीनी वाले श्री कृष्ण सिंघल, शैलेंद्र कुमार शर्मा, पदम जैन सहित कमेटी में नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।