राज परीक और अंजलि द्विवेदी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Bulandsehar News - नरसेना में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भजन गायक राज पारीक और अन्य गायकों ने श्रद्धालुओं को भजनों पर झूमने पर...

नरसेना में सोमवार की रात्रि खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने बाबा खाटू श्याम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पूरी रात चले जागरण में बाबा खाटू के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। आयोजक सोनू ठाकुर ने परिवार सहित बाबा खाटू श्याम की आरती उतारी। कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक राज पारीक ने बाबा खाटू के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया। राज पारीक के भजन ' मेरा हाथ पकड़ ले रे बाबा मन मेरा घबराए, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, जहां नाथ रख लोगे वहीं मैं रहूंगा, साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, मेरा सांवरिया आएगा आदि भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में रोहित सरधना और ज्ञानेंद्र सरधना ने हाल ही में प्रसिद्ध हुआ भजन' धूप में चलते-चलते भगत तेरा सांवला हो गया जैसे ही गाया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भजन गायक अंजलि द्विवेदी, हरेंद्र नागर ने भी बाबा खाटू के दरबार में आकर्षक भजनों का गायन किया। खानपुर से 20 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम का निशान लेकर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचे। अमरगढ़ रघुनाथपुर, कमालपुर, स्याना, दौलतपुर कलां समेत आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा गांव से श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, ठाकुर सुनील सिंह, मेंशन ग्रुप के एमडी मनोज गौतम, जिला जज रमेश चंद, गजरौला एसडीएम चंद्रकांता, एडीएम सीपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनुज सिरोही, सचिन तोमर, नीरज त्यागी, अमित त्यागी, सौरभ भारद्वाज आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।