धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एसएसपी श्लोक कुमार रहे। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'पैनोरमा आफ लाइफ' था। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए...
सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी श्लोक कुमार रहे। पैनोरमा आफ लाइफ (जीवन चरित्र माला) थीम पर देश भक्ति, रंगारंग कार्यक्रम व मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित होने से उत्तम चरित्र एवं व्यक्तित्व का निर्माण होता है एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन शांतिमय होता है। क्योंकि उन्हीं की शिक्षाओं के माध्यम से हम वर्तमान परिवेश में विचरण करते हैं एवं एक सुखद जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डीना ने अपने संबोधन में धर्म ग्रंथों की ओर इंगित करते हुए शिक्षा के महत्व को परिभाषित किया। प्रबंधिका सिस्टर जैमा एवं उपप्रधानाचार्या सिस्टर गिलेडिस ने आशीवचन दिए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सिस्टर सिंधु, सिस्टर फ्लोरेंस, फादर विनिवर्सल डिसूजा ने भी विचार व्यक्त किए। रेवती शरण, पायल, नाजिया फातिमा, दुर्गेश शर्मा, ममता शर्मा, निधि कुमारी, सपना मलिक, गायत्री, नेहा जैन, विनायक, सिनेला आदि मौजूद रहे। समारोह में बच्चों ने प्रस्तुतियों एवं झांकियों के माध्यम से कई संदेश सामाजिक परिवेश को देने का प्रयत्न किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
फोटो 1 गुलावठी के सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में कार्यक्रम पेश करते हुए विद्यार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।