Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGovernment Distributes Tablets to 225 Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को बांटे 225 टैबलेट

Bulandsehar News - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 225 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना से युवाओं को नई तकनीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 225 विद्यार्थियों को सरकार की ओर से ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने टैबलेट वितरित किए। मंगलवार को राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 225 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कराए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से युवा पीढ़ी को नई तकनीक में पारंगत होने का अवसर प्राप्त होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य शुभम चौधरी ने कहा कि इस वर्ष के प्रथम चरण में कल 235 टैबलेट जिला प्रशासन से प्राप्त किए गए हैं। 225 टेबलेट विद्यार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं। शेष टैबलेट का वितरण कार्य जारी है। इस मौके पर नरेश चंद्र शर्मा, संत देव प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, गुलशन आरा, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें