धर्मार्थ योजना : दो सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को हरी झंडी, 10 करोड़ होंगे खर्च
सरकार ने अनूपशहर क्षेत्र में धर्मार्थ योजना के तहत दो सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने लगभग 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। अंबकेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धबाबा मंदिर...
सरकार की धर्मार्थ योजना के अंतर्गत अनूपशहर क्षेत्र में दो सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को शासन ने अनुमति दे दी है। इसके लिए अधिकारियों ने लगभग 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। धर्मार्थ योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। इस योजना के तहत शिकारपुर-अनूपशहर रोड का चयन हुआ था। इसके निर्माण के लिए फिलहाल वित्तीय स्वीकृति का विभागीय अधिकारियों को इंतजार है। अब शासन ने जिले में अंबकेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धबाबा मंदिर तक करीब 4.2 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण को स्वीकृति मिली है। यह सड़क पहले तीन मीटर चौड़ी थी, जिसे अब साढ़े पांच मीटर चौड़ी किया जाएगा। इसके अलावा सिद्धबाबा मंदिर से गंगा तट तक 1.65 किमी लंबी सड़क के नवनिर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। यह सड़क भी साढ़े पांच मीटर चौड़ी होनी है। अंबकेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धबाबा मंदिर तक लगभग 6.5 करोड़ और सिद्धबाबा मंदिर से गंगा तट तक के लिए 3.5 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है।
कोट ---
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह और विधायक संजय शर्मा की पहल पर दोनों सड़कों को चिन्हित किया गया है। निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है।
-राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।