Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरGold Recovery Threatens Local Jewelers Police Under Scrutiny

कोतवाल-चौकी प्रभारी के निलंबन पर अड़े व्यापारी

नगर क्षेत्र के सर्राफों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर देहात पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें डरा-धमकाकर सोना वसूलने की कोशिश की। एसपी सिटी को जांच सौंप दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 11 Nov 2024 07:26 PM
share Share

नगर क्षेत्र के सर्राफ को डरा-धमकाकर सोना वसूलना देहात पुलिस के गले की फांस बन गया है। कोतवाल और चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग करते हुए व्यापारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा और यहां एसएसपी से मिलकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक एवं भूड़ चौकी प्रभारी द्वारा नगर के अंसारी रोड के सर्राफ मोहित अग्रवाल के साथ की गई अभद्रता एवं गिरफ्तारी का डर दिखाकर सोना वसूलने के मामले में ज्ञापन दिया। साथ ही देहात कोतवाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने व्यापारियों को बताया कि निर्दोष व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी से कराई जा रही है। जांच के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वाले व्यापारियों ने व्यापारी देवेंद्र गोयल, सर्वेश गुप्ता, गौरव जिंदल, अजय दिवाकर, राहुल नंदन अग्रवाल, मनोज लोधी, नीरज अग्रवाल, अंसारी रोड के अध्यक्ष सुयश देशभक्त, शुभम गुप्ता, अमित वर्मा, पीड़ित व्यापारी शोभित अग्रवाल, जाकिर सैफी, राजू चड्डा समेत कई अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें