Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGirlfriend Creates Ruckus After Boyfriend Fails to Bring Wedding Party Court Marriage Allegations

बारात लेकर नहीं पहुंचा प्रेमी, परिजनों संग प्रेमी के घर पहुंची युवती, हंगामा

Bulandsehar News - एक युवती अपने प्रेमी द्वारा बारात नहीं लाने से क्षुब्ध होकर उसके घर पर हंगामा करने पहुंच गई। आरोपी युवक ग्राम प्रधान है और युवती का आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। मामला पंचायत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 3 Feb 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बारात लेकर नहीं पहुंचा प्रेमी, परिजनों संग प्रेमी के घर पहुंची युवती, हंगामा

क्षेत्र में प्रेमी द्वारा बारात नहीं लाने से क्षुब्ध युवती परिजनों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। प्रेमिका के हंगामा किए जाने पर ग्रामीण भी सकते में आ गए। काफी देर चले हंगामा के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। निपटारे को गांव में पंचायत भी हुई। युवती ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज होने का भी दावा किया है। आरोपी ग्राम प्रधान भी है। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का परिवार स्याना में रहता है। युवती का प्रेम प्रसंग नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान से हो गया। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, जिसका मुकदमा करीब पांच माह पहले गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पंचायत में मामले के निपटारे को लेकर बात हुई। मुकदमे से बचने के लिए आरोपी ने पंचों के बीच में युवती से शादी करने का वादा किया। युवती का दावा है कि आरोपी ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले गया। आरोप है कि युवक ने सामाजिक रूप से बारात ले जाकर विवाह करने की बात रख दी। जिस पर 14 जनवरी को सगाई और 19 जनवरी को शादी होनी तय हुई। इससे पहले ही आरोपी ने युवती के परिजनों को शादी का इंतजाम न करने की सूचना दे दी और बारात लेकर नहीं पहुंचा। सोमवार को युवती अपने परिजनों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गई और शादी की जिद पर अड़ गई। आरोपी के घर पर नहीं मिलने पर युवती और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। क्षेत्र के कुछ प्रतिनिधियों ने मामले के निपटारे को लेकर गांव में पंचायत भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकला।

कोट -

इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में विचाराधीन बताया गया है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

-चंदगीराम प्रभारी निरीक्षक, थाना नरसेना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें