Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरGas Leak Causes Fire in Dibai Five Family Members Severely Burned

बुलंदशहर: गैस लीकेज होने से लगी आग, दंपति समेत तीन बच्चे झुलसे

डिबाई नगर के मोहल्ला नमक मंडी में गुरुवार सुबह गैस पाइप में लीकेज के कारण आग लगने से एक परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। दीपक वार्ष्णेय के घर में यह हादसा हुआ। झुलसे हुए लोगों को पहले डिबाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 Aug 2024 01:17 PM
share Share

डिबाई नगर के मोहल्ला नमक मंडी में गुरुवार सुबह लगभग सात बजे बच्चों का नाश्ता बनाते समय गैस पाइप में हुई लीकेज ने आग पकड़ ली। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीपक वार्ष्णेय के घर पर सिलेंडर का पाइप लीक होने के कारण आग लग गई। जिसमें दीपक पुत्र सुरेंद्र पाल 40 वर्ष, ममता पत्नी दीपक 35 वर्ष, बेटी ज्योति, खुशबू, परी झुलस गए, जिनको डिबाई सरकारी अस्पताल से फर्स्ट एड देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है। दीपक वार्ष्णेय का 15 वर्षीय पुत्र दीपांशु उस समय स्कूल गया हुआ था। परिवार में छह लोग हैं। मौके पर क्षेत्राधिकारी रामकरन ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी को घटना में झुलसे हुए व्यक्तियों को ठीक प्रकार से इलाज मिल जाए इसके लिए पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर अलीगढ़ हॉस्पिटल में भेजने के लिए निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें