खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, दंपति समेत पांच झुलसे
डिबाई क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से दंपति और बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोसियों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।...
डिबाई क्षेत्र के मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से दंपति समेत बेटियां भी गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। आग लगने से घर में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। मोहल्ला नमक मंडी निवासी दीपक वार्ष्णेय पुत्र सुरेंद्र पाल की पत्नी ममता स्कूल जाने के लिए तैयार बच्चों के लिए लंच बना रही थी। दीपक का पुत्र दीपांशु अपना लंच लेकर स्कूल जा चुका था। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से परिजनों में अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास में दीपक 40 वर्ष, ममता 35 वर्ष, ज्योति पुत्री दीपक 17 वर्ष, खुशबू पुत्री दीपक 15 वर्ष, परी पुत्री दीपक 10 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में चीखपुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में गंभीर रूप से झूलसे सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सभी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।