गैंगरेप-हत्या प्रकरण : मृतका की मां बोली, आरोपियों को मिले फांसी की सजा
Bulandsehar News - नौकरी के बहाने किशोरी को कार में लाकर गैंगरेप और सहेली की हत्या की घटना में मृतका के परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। पीड़िता नोएडा में मामा के साथ रह रही थी। घटना के बाद पुलिस ने...

नौकरी के बहाने कार में लाने के दौरान किशारी के साथ गैंगरेप और सहेली की हत्या के मामले में मंगलवार को मृतका की मां, भाई और नाना कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां पर मां ने दुख बयां करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गैंगरेप पीड़िता ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह मामा के साथ नोएडा में रहती हैं। 6 मई की शाम को सहेली के साथ गौतमबुद्धनगर में सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के सामने गई थी।
जहां उसके परिचित अमित ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में अमित का दोस्त संदीप भी था। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें भी जबरन पिलाई। इसी बीच एक अन्य साथी को उन्होंने बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सहेली को मेरठ क्षेत्र में कार से फेंकने के बाद तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं सहेली की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलश शुरू कर दी। जिसके बाद अरनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक बाग में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से संदीप सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी भराई मंदिर वाली गली सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर और गौरव पुत्र जगवीर निवासी न्यू विकास नगर लोनी थाना लोनी देहात जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं, आरोपी अमित पुत्र लोकेश निवासी गुरुद्वारा रोड सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को मृतका की मां, भाई और नाना कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां मृतका की मां ने बताया कि वह एक ब्रेड बनाने की फैक्ट्री में कार्य करती है। घटना के दिन उसनी अपनी बेटी से घरेलू कार्यों को पूरा करने के बाद घर से निकलने को कहा था, जिसके बाद से उसका अपनी बेटी से संपर्क नहीं हो सका। अपना दर्द बयां करते हुए मृतका की आंखे छलक गईं। इस दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया है। बता दें कि आरोपियों ने किशोरी को कार से धक्का देने के बाद फोन अपने पास रख लिया था। साथ ही फोन को बंद भी कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से मृतका का फोन बरामद किया था। मृतका के घर से कुछ ही दूरी पर रहते थे आरोपी मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संदीप उनके किराये के घर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर रहता था। वहीं, आरोपी अमिल लगभग 500 मीटर की दूरी पर रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।