Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFree Mega Health Checkup and Blood Donation Camp Organized by Shyamlal Saraswati College and HDFC Bank

300 के स्वास्थ्य की जांच, 50 लोगों ने किया रक्तदान

श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय और एचडीएफसी बैंक ने महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 20 Nov 2024 11:23 PM
share Share

शिकारपुर। श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा महाविद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप तथा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान व एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड शिशिर श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक कुलदीप शर्मा, महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मित्तल, सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज के प्रबंधक विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मुकेश गर्ग, पुरुषोत्तम वार्ष्णेय तथा सुशील कुमार एवं दीपू गर्ग अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस कैंप में लगभग 300 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। प्राचार्य डॉ.ललित कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें