जमीन बेचने की एवज में धोखाधड़ी कर 30 लाख हड़पे

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक फूड प्रोडक्ट फॉर्म के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार ने प्रमोद कुमार पर ₹30 लाख हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपी ने फर्जी कागज बनाकर 95 लाख में जमीन बेचने का दावा किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 Oct 2024 10:32 PM
share Share

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीन का सौदा करने की एवज में तीस लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भिरौली निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह एक फूड प्रोडक्ट फॉर्म का प्रोपराइटर है, गांव नरसेना निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह से उसकी जान पहचान हो गई थी आरोपी दूध का कारोबार करता है। आरोपी ने गांव शिवाली स्थित एक जमीन के फर्जी कागज बनाकर जमीन बेचने की बात कही और 95 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हो गया। आरोपी ने 20 लाख रुपए नगद ले लिए जबकि 10 लाख रुपए अपने बैंक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए। बैनामा के लिए 11 माह का समय निर्धारित हो गया। इसके बाद जमीन का बैनामा नहीं किया और रुपए वापस मांगने पर धमकी दी गई। पीड़ित ने जब जमीन के कागजों की जांच पड़ताल कराई तो वह किसी और के नाम निकली। इसके बाद आरोपी ने चैक दे दिए जो की खाते में बैलेंस न होने पर बाउंस हो गए। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर गांव नरसेना निवासी आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें