Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFraud Alert Youth Duped of 7 85 Lakhs by Scammers Posing as Saudi Police

सऊदी अरब में कार्यरत युवक को जेल भेजने का डर दिखाकर दोस्त को ठगा

नगर क्षेत्र में एक युवक ने सऊदी अरब में अपने दोस्त के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसके दोस्त का फोटो लगाकर उसे रुपये ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया। युवक से ₹1.95 लाख न देने पर उसके दोस्त को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 Oct 2024 11:13 PM
share Share

नगर क्षेत्र में एक युवक को सऊदी अरब में कार्यरत उसके दोस्त को सऊदी पुलिस द्वारा जेल भेजने का डर दिखाकर हजारों रुपये की ठगी कर ली गई। नगर कोतवाली में मोहल्ला फर्राशान लाल कुंआ निवासी नूरे इमरान ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया है कि उसका मित्र महताब सलमानी सऊदी अरब में सैलून का काम करता है। उसकी अपने दोस्त से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बातचीत होती रहती है। आरोप है कि किसी ठग ने फेसबुक पर उसके दोस्त का फोटो लगाकर आईडी बना ली और उससे संपर्क कर उसके खाते में कुछ रुपये डालने के लिए कहा। उसके इंकार करने के बावजूद उसके खाते में 7.85 लाख रुपये डालने की बात कहते हुए उसे एक रसीद भेज दी गई, जबकि उसके खाते में कोई रुपया नहीं आया था। इसके बाद एक नंबर पर बातचीत करने के लिए कहा गया। पीड़ित के अनुसार जब उसने बताए गए नंबर पर बातचीत की तो उससे कहा गया कि 1.95 लाख रुपये न देने पर उसके दोस्त महताब को सऊदी अरब में जेल हो जाएगी। इसके बाद उस पर दबाव बनाकर दो बार में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। अब भी आरोपियों द्वारा उस पर रुपये देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें