पिता-पुत्र ने धोखाधड़ी कर दूसरे के खाते से 7.12 लाख उड़ाए
गुलावठी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर एक परिचित के बैंक खाते से 7.12 लाख रुपये दो अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के खाते की यूपीआई बनाकर यह...
गुलावठी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर एक परिचित के बैंक खाते से 7.12 लाख रुपये दो अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते की यूपीआई बनाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बीबीनगर क्षेत्र निवासी देवेंद्र उर्फ बिजेंद्र ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका एक निजी बैंक की बीबीनगर शाखा में खाता है। इस खाते में करीब 8.12 लाख रुपये जमा थे। इसमें से एक लाख रुपये उसने अपने खर्चों के लिए निकाल लिए थे। कुछ माह पहले वह गुलावठी आकर रहने लगा। यहां मोहल्ला सराय कालोनी के एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर उसके बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड का फोटो ले लिया। आरोपियों का कहना था कि पासबुक-एटीएम आदि खोने की स्थिति में नया बनवाने में आसानी होगी। इसके बाद उसके खाते की यूपीआई बनाकर उसमें से 7.12 लाख रुपये दो अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित को बैंक जाने पर खाते से आरोपियों द्वारा रुपये निकाले जाने का पता चला। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।