अलग-अलग स्थानों से चोरी के सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार
Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने चोरी के सामान और बाइकों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी में चाकू, तमंचा और एक्सरे मशीन बरामद की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने...
कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने दो स्थानों से चोरी के सामान और बाईकों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गंदे नाले की तरफ जाने वाले मार्ग पर कार में दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिनकी तलाशी लेने पर उनसे एक चाकू, तमंचा, एक्सरे मशीन सहित उससे संबंधित अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश निवासी टेना व पवन निवासी धरारी बताया। साथ ही बरामद सामान को जहांगीरपुर स्थित एक अस्पताल से चोरी करने बताया। वहीं दूसरी तरफ रविवार रात खुर्जा पुलिस ने जंक्शन मार्ग पर मनीषी संस्कृत विद्यालय के निकट बाइक पर दो युवक खड़े हुए दिखाई दिए। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवम निवासी सिटी स्टेशन कालोनी व चिंटू निवासी चंद्रलोक कालोनी बताया। साथ ही मौके पर मिली बाइक को उन्होंने चंद्रलोक कालोनी से चोरी करना बताया। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने संस्कृत विद्यालय के निकट जंगल से दो अन्य बाइक भी बरामद कर ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।