Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFour crooks of chain snatching gang caught

चेन स्नेचिंग गिरोह के चार बदमाश दबोचे

Bulandsehar News - चेन स्नेचिंग गिरोह के चार बदमाश दबोचे

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 13 July 2020 05:34 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट गईं सोने की चार चेन, चांदी की पायजेब, दो तमंचे, बाइक, छुरी आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है।सोमवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात एक सूचना पर स्वाट टीम और कोतवाली देहात पुलिस ने दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने दो बाइकों पर आते चार संदिग्धों को रोकना चाहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मोबीन उर्फ कलवा उर्फ इमरान पुत्र शाबिर निवासी मोहल्ला टांडा(कोतवाली देहात), मोनिस पुत्र अलीम निवासी गांव कलौली(कोतवाली देहात), कदीम पुत्र मोहम्मद सफी निवासी फैसलाबाद(कोतवाली नगर) एवं सूफियान पुत्र हामिद निवासी गांव मूढ़ी बकापुर(कोतवाली देहात) को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक के अलावा दो तमंचे, कारतूस, दो छुरी, सोने की चार चेन, 500 ग्राम चांदी की पायजेब आदि सामान बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा कोतवाली नगर में दो, सिकंदराबाद में एक और कोतवाली देहात में एक महिला से चेन स्नेचिंग तथा खानपुर में एक व्यक्ति से चांदी की पायजेब लूटना कबूल किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ कर चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।कई-कई आपराधिक मामले हैं दर्जपुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों पर कई-कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी मोबिन उर्फ कलवा पर दिल्ली के जाफराबाद, सुल्तानपुरी, मंनसूरपुर आदि में ही करीब 24 मामले दर्ज हैं, जबकि तीन मामले कोतवाली देहात में दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी मोनिस पर 9 मामले, आरोपी कदीम पर 6 मामले और आरोपी सूफियान पर तीन मामले दर्ज हैं।----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें