Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFour Burglars Arrested in Khurja with Stolen Goods and Weapons

बंद मकानों से चोरी करने वाले चार चोर सहित सुनार गिरफ्तार

Bulandsehar News - खुर्जा में, पुलिस ने गांव किला मेवई में बंद मकान में चोरी करने वाले चार चोरों और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 90,130 रुपये नकद, जेवरात, एक तमंचा और चाकू बरामद किए गए हैं। सीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 9 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
बंद मकानों से चोरी करने वाले चार चोर सहित सुनार गिरफ्तार

खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव किला मेवई बंबे से पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले चार चोरों सहित सुनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामान और तमंचा व चाकू बरामद किए हैं। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि गांव किला मेवई के बंबे के निकट पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 04 चोरो को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे और निशांदेही से चोरी किये गये 90130 रुपये नकद, 01 चैन, 01 कालर गले का, 01 जोड़ी कुन्डल, 01 नथ, 16 सिक्के, 01 लोहे का कटर (घटना में प्रयुक्त), 01 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शिवम वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी मौहल्ला आनन्द विहार साठा थाना कोतवाली नगर, अमित वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी म0न0- 113 सुनारों वाली गली थाना कोतवाली, दीपक उर्फ बन्टी पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम अजमरा थाना हसायन जनपद हाथरस, सत्यम वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी मौहल्ला आनन्द विहार साठा थाना कोतवाली नगर, राहुल वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी मौहल्ला माधोदास थाना सिकन्द्राबाद बताया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिनकी ओर से रैकी कर बन्द मकानो मे चोरी की जाती हैं। चोरी किये गये सामान को बेचकर मिलने वाले रुपये आपस में बाट लेते है। सीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने दिनांक 24 जनवरी की रात मोहल्ला चन्द्रलोक कॉलोनी में एक मकान में चोरी करने की घटना की थी। जिसके संबंध में कोतवाली खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज है।

आरोपी शिवम वर्मा पर दर्ज हैं 13 मुकदमे आरोपी शिवम पर थाना बीबी नगर में चार, थाना औरंगाबाद में एक, थाना कोतवाली देहात में पांच, थाना कोतवाली नगर में एक और थाना खुर्जा नगर में दो मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी अमित वर्मा पर दर्ज हैं छह मुकदमे

आरोपी अमित वर्मा पर थाना बीबी नगर में चार और कोतवाली खुर्जा नगर में दो मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी दीपक उर्फ बन्टी पर दर्ज हैं सात मुकदमे

आरोपी दीपक पर थाना बिसरख कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में चार, थाना विजयनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद में एक और खुर्जा नगर में दो मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी सत्यम वर्मा पर दो मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी सत्यम वर्मा पर थाना कौशाम्बी कमिश्नरेट गाजियाबाद में एक और थाना खुर्जा नगर में एक मुकदमा दर्ज है।

आरोपी राहुल वर्मा पर चार मुकदमे दर्ज हैं

आरोपी राहुल पर थाना बिसरख कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दो और थाना खुर्जा नगर में दो मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें