Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFour Arrested in Anuj Murder Case Birthday Party Dispute Leads to Fatal Attack

फालोअप : अनुज हत्याकांड में दो बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Bulandsehar News - फोटो---6अनुज हत्याकांड में दो बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तारअनुज हत्याकांड में दो बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तारअनुज हत्याकांड में दो बाल अपचा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
फालोअप :  अनुज हत्याकांड में दो बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

खुर्जा पुलिस ने दो दिन पहले हुए अनुज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि एक साथी की जन्मदिन पार्टी के दौरान माचिस मांगने को लेकर आरोपियों की अनुज और उसके साथी से गाली-गलौच हो गई थी। इसके चलते आरोपियों ने ईट, लाठी-डंडों व तमंचे की बट से हमला कर अनुज को मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए हैं। पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया गया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को खुर्जा नगर कोतवाली में चमन विहार कालोनी निवासी सुमित कुमार ने अपने भाई अनुज कुमार की हत्या और उसके दोस्त शोभित उर्फ कालू को गंभीर रूप से घायल किए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए दो बाल अपचारी एवं अन्य दो आरोपी भरत निवासी गांव रामगढ़ी(खुर्जा नगर) एवं प्रभात निवासी गांव फिरोजपुर(खुर्जा नगर) को पकड़ लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद कर लिए गए। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

माचिस मांगने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 22 अप्रैल की रात को एक साथी यश ठाकुर द्वारा उन्हें एवं अन्य साथियों को जन्मदिन पार्टी के लिए कालिंदी कुंज कालोनी बुलाया गया था। वहां विवेकानंद चौक पर गोल चक्कर के पास सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान अनुज, शोभित उर्फ कालू एवं शिवम भी वहां पहुंच गए। माचिस मांगने को लेकर उनकी अनुज एवं उसके साथियों से गाली-गलौच हो गई। इस पर उनके द्वारा अनुज और उसके साथियों पर ईंट, लाठी-डंडे एवं तमंचे की बट से हमला कर मारपीट की गई। इस हमले में अनुज की मौत हो गई, जबकि शोभित उर्फ कालू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें