फ्लोर मिल मालिक ने पूर्व विधायक के पुत्र के करोड़ों हड़पे
Bulandsehar News - अनूपशहर के पूर्व विधायक चौ. गजेंद्र सिंह के पुत्र हिमांशु चौधरी ने दौलत फ्लोर मिल के मालिक पर करोड़ों रुपये का बकाया हड़पने और जानमाल का खतरा जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया...
अनूपशहर के पूर्व विधायक चौ. गजेंद्र सिंह के पुत्र ने एक फ्लोर मिल मालिक पर करोड़ों रुपये का बकाया हड़पने और समझौते के बावजूद मिल का संचालन में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फ्लोर मिल मालिक से जानमाल का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में अनूपशहर के पूर्व विधायक चौ. गजेंद्र सिंह के पुत्र हिमांशु चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह वर्ष 2018 से प्रो.हिम गंगे ट्रेडिंग कंपनी जहांगीराबाद से दौलत फ्लोर मिल स्याना बुलंदशहर में गेहूं की सप्लाई कर रहा है। दौलत फ्लोर मिल से एडवांस चैक दिए गए थे, ताकि धनराशि रुकने पर चैकों का प्रयोग किया जा सके। पीड़ित के अनुसार धनराशि रूकने पर उसने बैंक में चैक लगाने के कहा तो मिल मालिक दौलत सिंह ने बकाया धनराशि न होने की बात कहते हुए उससे मिल का संचालन करने का अनुरोध किया। इस पर उसके द्वारा मिल का अनुबंध अपनी पत्नी की परम लक्षणा ट्रेडर्स के नाम से करा दिया और मिल मालिक के पुत्र मनीष कुमार की फर्म ओम ट्रेडर्स को भी सहयोग के लिए शामिल कर लिया। लक्षणा ट्रेडर्स पर फूड लाइसेंस न होने के कारण बिलिंग दौलत फ्लोर मिल के नाम से होती रही। आरोप है कि फर्म स्वामी ने हेराफेरी करते हुए विद्युत विभाग का बकाया भी जमा नहीं किया। दोनों पक्षों की पंचायत में मिल मालिक द्वारा उनको 2.17 करोड़ देना तय किया गया। 5 अगस्त 2024 तक बकाया रकम न देने पर मिल को चलाने एवं बेचने का अधिकार दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मिल मालिक द्वारा एक झूठी शिकायत थाने में दे दी गई। पीड़ित के अनुसार उसने बैंक में अपने पिता का गोदाम गिरवी रखकर अधिकांश किसानों के बकाए का भुगतान किया है। मिल मालिक द्वारा बचे हुए स्टॉक को बिना बताए बेचा जा रहा है। मिल चलाने में व्यवधान पैदा किया जा रहा है। ऐसे में उसे जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।