Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFormer Bank Manager and Accomplice Booked for 10 Lakh Fraud in Pahasu

धोखाधड़ी में पूर्व बैंक प्रबंधक समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कस्बा पहासू के महुआखेड़ा निवासी योगेंद्र सिंह की शिकायत पर बैंक के पूर्व प्रबंधक त्रिलोकी नाथ और एक अन्य व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 Aug 2024 06:44 PM
share Share

कस्बा पहासू स्थित एक बैंक के पूर्व मैनेजर समेत दो के विरुद्ध 10 लाख की धोखाधड़ी के आरोप मे कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कस्बा पहासू स्थित पहासू क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा निवासी योगेंद्र सिंह की शिकायत पर एक बैंक के तत्कालीन प्रबंधक त्रिलोकी नाथ तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप में थाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि करीब नौ माह पूर्व किसान योगेंद्र सिंह ने अपने रिश्तेदारों से 10 लाख रुपये उधार लेकर एक बैंक में जमा कराये थे। पीड़ित उक्त धनराशि को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहता था, जिसके लिये बैंक में सम्पर्क करने पर प्रबंधक त्रिलोकी नाथ ने पीड़ित से एक ब्लैंक चैक हस्ताक्षर करा लिए तथा अगले दिन राशि ट्रांसफर करने का झांसा देकर पीड़ित को चलता कर दिया। आरोप है कि प्रबंधक ने उक्त राशि खाते से निकाल कर पहासू निवासी शैलेन्द्र के साथ बांट ली। पीड़ित द्वारा रुपये मांगने पर जान की धमकी दी। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बैंक प्रबंधक और शैलेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी करने की संगत घराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें