Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFood Safety Department Raids in Khurja Samples of Paneer Collected

पनीर फैक्ट्री और डेयरी पर की छापेमारी, लिए सैंपल

खुर्जा तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने पनीर और छेना के सैंपल लिए। सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर कार्रवाई जारी है। टीम ने अगौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 Oct 2024 07:27 PM
share Share

खुर्जा तहसील क्षेत्र के दो स्थानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की गई। टीम ने दोनों जगहों से पनीर आदि के सैंपल लिए हैं। इसके बाद डेयरी संचालकों के बीच अफरा तफरी मची रही। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि त्योहार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को टीम क्षेत्र के गांव अगौरा स्थित मुस्तकीम पनीर फैक्ट्री पर पहुंची। जहां टीम ने पनीर का सैंपल लिया। जिसके बाद टीम अरनिया क्षेत्र के गांव डांबर में पहुंच गईं। जहां टीम ने आईके और आरके डेयरी पर पहुंचकर छापेमारी की। साथ ही जांच की। टीम ने उक्त दोनों स्थानों से पनीर, छेना आदि के सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान एफएसओ अमित गौतम, पंकज वर्मा, अनिल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें