पनीर फैक्ट्री और डेयरी पर की छापेमारी, लिए सैंपल
खुर्जा तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने पनीर और छेना के सैंपल लिए। सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर कार्रवाई जारी है। टीम ने अगौरा...
खुर्जा तहसील क्षेत्र के दो स्थानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की गई। टीम ने दोनों जगहों से पनीर आदि के सैंपल लिए हैं। इसके बाद डेयरी संचालकों के बीच अफरा तफरी मची रही। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि त्योहार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को टीम क्षेत्र के गांव अगौरा स्थित मुस्तकीम पनीर फैक्ट्री पर पहुंची। जहां टीम ने पनीर का सैंपल लिया। जिसके बाद टीम अरनिया क्षेत्र के गांव डांबर में पहुंच गईं। जहां टीम ने आईके और आरके डेयरी पर पहुंचकर छापेमारी की। साथ ही जांच की। टीम ने उक्त दोनों स्थानों से पनीर, छेना आदि के सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान एफएसओ अमित गौतम, पंकज वर्मा, अनिल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।