Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFood Safety Department Cracks Down on Synthetic Milk and Expired Noodles in Anupshahr

ताबड़तोड़ छापेमारी, 250 लीटर सिंथेटिक दूध, 350 किलो नूडल्स कराये नष्ट

Bulandsehar News - ताबड़तोड़ छापेमारी, 250 लीटर सिंथेटिक दूध, 350 किलो नूडल्स कराये नष्टताबड़तोड़ छापेमारी, 250 लीटर सिंथेटिक दूध, 350 किलो नूडल्स कराये नष्टताबड़तोड़ छापेमारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 27 Oct 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा है। अनूपशहर के गांव में सिंथेटिक दूध के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने 250 लीटर को नष्ट कराया है, दूध के चार नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। नगर क्षेत्र में टीम ने 350 किलो एक्सपायरी नूडल्स बरामद कर उसे नष्ट कराया है। पांच नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। शनिवार की रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली कि अनूपशहर के गांव बगसरा स्थित दूध कलेक्शन प्वाइंट पर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शकील अंसारी उर्फ भोला के कलेक्शन सेंटर पर छापेमारी की। टीम ने मौके पर रिफाइंड के टीन, सफेद पाउडर समेत अन्य सामान बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त प्वाइंट पर प्रतिदिन करीब 700 लीटर दूध लाया जाता था, लेकिन इसके सापेक्ष दो गुना से अधिक दूध की सप्लाई विभिन्न प्लांट पर की जा रही थी। इसके अलावा आरोपी ने गांव में अन्य स्थानों पर भी दूध कलेक्शन प्वाइंट बनाए हुए थे। टीम ने मौके पर मिले करीब 250 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट करा दिया। साथ ही दूध के दो, रिफाइंड ऑयल का एक और एक सफेद पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। इसके बाद टीम ने सुमित कुमार के कलेक्शन प्वाइंट पर कार्रवाई करते हुए दूध को सुरक्षित रखने के लिए हाइड्रोजन पर ऑक्साइड मिलाने का खुलासा हुआ। टीम ने मौके से एक दूध और एक हाइड्रोजन परॉक्साइड का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को नगर के ऊपरकोट स्थित मोहल्ला फर्राशान स्थित इफ्तिकार के गोदाम पर कार्रवाई की। जांच के दौरान पता चला कि उक्त कार्य के लिए खाद्य सुरक्षा का लाइसेंस तमायरा के नाम से लिया हुआ है। मौके पर 33 कार्टन खुले एक्सपायर नूडल्स, 119 किलो मैक्रोनी, 70 किलो पास्ता बरामद किया। पास्ता को टीम ने मौके पर ही सीज कर दिया। जबकि 33 कार्टन नूडल्स को नष्ट करा दिया। मौके से पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

कोट ---

अनूपशहर के गांव बगसरा में छापेमारी कर दूध पकड़ा है। कलेक्शन पॉइंट पर दूध कलेक्शन के सापेक्ष दोगुना दूध सप्लाई हो रहा था। छह नमूने लिए गए हैं। नगर क्षेत्र में एक्सायर नूडल्स को नष्ट कराया गया है।

-विनीत कुमार, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें