Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFood Poisoning Incident at Jawahar Navodaya Vidyalaya During Delhi Tour Sparks Outrage Among Parents

नाराज अभिभावक बीमार छात्राओं को घर ले गये

Bulandsehar News - दिल्ली टूर के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय की दो दर्जन छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से अभिभावक नाराज होकर अपनी बेटियों को ले गए। स्वास्थ्य टीम ने भी बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 19 Feb 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
नाराज अभिभावक बीमार छात्राओं को घर ले गये

जवाहर नवोदय विद्यालय से दिल्ली टूर के दौरान विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई करीब दो दर्जन छात्राओं की तबियत में अगले दिन थोड़ा सुधार देखने को मिला। विद्यालय स्टाफ की घोर लापरवाही से नाराज़ अधिकतर अभिभावक बीती देर शाम अपनी पुत्रियों को अपने साथ ले गये। जबकि कुछ छात्राएं विद्यालय के हॉस्टल में ही मौजूद हैं। सोमवार को विद्यालय परिसर में पहुंचे अभिभावक काफी आक्रोशित थे। उनका कहना था कि छात्राओं को टूर पर ले जाने की बात तो स्कूल स्टाफ बताई ही नहीं साथ ही रास्ते में हुई घटना के बाद भी किसी अभिभावक को बताना मुनासिब नहीं समझा। उधर स्वास्थ्य टीम ने भी लम्बे समय तक बच्चों को भूखा रखने की वजह से तबियत खराब होने की बात स्वीकारी है।

गैर शैक्षणिक गतिविधि न कराने के निर्देश पर कैसे गया टूर

सूत्रों की मानें तो नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से विद्यालय को इस समय गैर शैक्षणिक गतिविधि स्थगित कर पूरी तरह बच्चों को तनाव मुक्त माहौल देकर परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके बावजूद पीएमश्री एक्टिविटी के तहत विद्यालय से 126 बच्चों का समूह दिल्ली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिये ले जाया गया। नवोदय विद्यालय समिति और पीएमश्री एक्टिविटी दोनों के निर्देशों में आपस मे ही विरोधाभास की स्थिति है। विद्यालय प्राचार्य पीके रॉय का कहना है कि पीएमश्री योजना के तहत बच्चों को विभिन्न एक्टिविटी कराने के निर्देश हैं। इसीलिये बच्चों को दिल्ली टूर पर भेजा गया था।

स्टाफ के प्रति उग्र क्यों हैं बच्चे

छात्राओं के बीमार होने की घटना के बाद जैसे जैसे खबर मिलती रही अभिभावक विद्यालय में एकत्र हो गये। इसी दौरान स्वास्थ्य टीम और मीडियाकर्मी भी पहुंचे हुए थे। नाराज़ अभिभावकों के साथ बच्चों ने स्टाफ की ढेरों कमियां गिनानी शुरू कर दीं। जब मीडिया के सामने स्टाफ ने बोलने से रोका तो छात्र उग्र होकर स्टाफ पर तरह तरह के आरोप लगाने लगे। दिन रात बच्चों के साथ रहने वाले स्टाफ के प्रति बच्चों का आक्रोशित होना सोचने का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें