Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFood Department Seizes 2000 Liters of Adulterated Oil in Khurja

मिलावटी तेल की जांच, दो हजार लीटर तेल सीज

खाद्य विभाग की टीम ने सिटी स्टेशन रोड पर मिलावटी तेल की सूचना पर जांच की। एसडीएम के निर्देशन में 2000 लीटर तेल सीज किया गया और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। नवलपुरा मोहल्ले में मिली सूचना के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 Oct 2024 06:41 PM
share Share

सिटी स्टेशन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी तेल की मिली सूचना पर एसडीएम के निर्देशन में जांच की गई। साथ ही मौके से मिला दो हजार लीटर तेल को सीज किया। साथ ही सैंपल को जांच के लिए भेज दिया। सिटी स्टेशन रोड स्थित नवलपुरा मोहल्ले में मिलावटी तेल को लेकर कुछ लोगों ने एसडीएम को सूचना दी थी। लोगों की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए। एसडीएम खुर्जा ने बताया कि खाद्य सचल दल खुर्जा की ओर से मौके पर पहुंच कर भवानी शंकर के अटल छात्र सेल्स कॉर्पोरेशन पर जांच की गई। जहां से सरसों का तेल व रिफाइंड के दो नमूने लिए गए। करीब दो हजार लीटर तेल सीज किया गया। इसके अलावा एक दुकान से भी घी और पनीर के कुल दो नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राना और बीएल शुक्ला मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें