चारा खाने के बाद विधवा महिला के पशु बीमार
Bulandsehar News - फोटो -- 155चारा खाने के बाद विधवा के पशु बीमारचारा खाने के बाद विधवा के पशु बीमारचारा खाने के बाद विधवा के पशु बीमारचारा खाने के बाद विधवा के पशु बीमा
क्षेत्र के ग्राम नयाबांस में जहरीला चारा खाने से पांच पशु बीमार हो गये। पशुधन प्रसार अधिकारी ने गांव मे पहुंचकर बीमार पशुओं का उपचार दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधवा महिला सुनीता निवासी नयाबांस अपने पशुओं के लिए सुबह में खेत से हरा चारा लाई थी। चारा खाने के कुछ समय बाद पशुओं को उल्टी होने लगी। जिससे घबराई महिला ने खानपुर पशु चिकित्सालय फोन किया। परंतु चिकित्सक के उपस्थित ना होने पर ईलना पशु अस्पताल के प्रसार अधिकारी से संपर्क कर सूचना दी। सूचना पर उन्होंने गांव पहुंचकर पशुओं का उपचार शुरु किया। पशुधन प्रसार अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि पड़ोस के खेत मे स्प्रे होने के कारण जहरीला असर आ गया प्रतीत होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।