हस्तिनापुर सेंचुरी में मनाया गया सारस दिवस
Bulandsehar News - फोटो--- 8हस्तिनापुर सेंचुरी में मनाया गया दिवसहस्तिनापुर सेंचुरी में मनाया गया दिवसहस्तिनापुर सेंचुरी में मनाया गया दिवसहस्तिनापुर सेंचुरी में मनाया ग
भीकुंड हस्तिनापुर की नमभूमि क्षेत्र पर ग्रीन प्लेनेट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को प्रथम भारतीय सारस क्रेन दिवस मनाया गया। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से प्रकृति प्रेमी सारस दिवस मनाने हस्तिनापुर की भीकुंड नम भूमि पर पहुंचे। इस दौरान सेंचुरी में बर्ड वाचिंग के दौरान सारस दिखाई दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएसयू मेरठ वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर अमित शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति प्रेमी थे और प्रकृति के बीच रहकर अध्ययन व ध्यान किया करते थे। डा. ऋषि गौतम जिला प्रभारी बीएसपी मेरठ ने कहा कि आज आदमी अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ कर रहा है। बहुत से पशु-पक्षी जिस कारण विलुप्ति की कगार पर हैं। इंडियन सारस क्रेन भी उसमें से एक है। डा. प्रदीप कुमार कर्णवाल, फॉरेस्ट ऑफिसर विकल कुमार ने कहा कि यह अच्छी पहल है हम सब लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। इस दौरान गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सारस एक महत्वपूर्ण पंछी है जो पर्यावरण के लिये महत्वपूर्ण है। इसकी संख्या घटती जा रही है उत्तर प्रदेश का राज्य पंछी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीन प्लैनेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. यशवंत सिंह और संचालन डा. कौशल प्रताप ने किया। वेद प्रकाश, डा. बाबू सिंह, प्रोफेसर हरदेश आर्य, सुधीर कुमार शर्मा, सविता, विजेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह व अनुज़ कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।