एचडीएफसी बैंक के सर्वर रूम में लगी आग, अफरातफरी मची
सोमवार को दनकौर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सर्वर रूम में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने फायर यंत्रों से आग पर काबू पाया और दमकल टीम ने भी मदद की। सभी लोग सुरक्षित हैं, और आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी...
सोमवार को दनकौर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सर्वर रूम में अचानक आग लग गयी। आग लगने से बैंक में अफरातफरी मच गई। कर्मियों ने बैंक में लगे फायर यंत्रों से आग पर काबू पाया। सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में मदद की। कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। सोमवार की शाम करीब 3.30 बजे बैंक में कर्मचारियों के अलावा लोग बैंक में मौजूद थे। इसी दौरान बैंक के सर्वर रूम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बैंक में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागने लगे। इसी दौरान कुछ कर्मियों ने बैंक में लगे फायर नियंत्रण यंत्रों से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में बैंक कर्मियों की मदद की। आग पर काबू पाने के बाद बैंक में पूरी तरह से धुआं फैल गया। दमकल की टीम ने पंखों की मद्द से धुएं को बाहर निकाला। ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि सर्वर रूम में लगे एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। दमकल अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।