फर्जी डिग्री मामले में 17 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज
बीएड की फर्जी डिग्री से परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने वाले 17 शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को बीएसए के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो गई है। आगरा के डा....
बुलंदशहर। बीएड की फर्जी डिग्री से परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने वाले 17 शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को बीएसए के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो गई है। आगरा के डा. भीमराव अंबेडकर विवि से यह शिक्षक बीएड किए हुए थे, और जांच के दौरान इनकी डिग्री फर्जी मिली थी। विभाग ने पूर्व में इन सभी शिक्षकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में डा. भीमराव अंबेडकर विवि से बीएड किए अभ्यर्थियों को गत वर्षों शिक्षक बनाया गया था। विभाग के अनुसार कुछ समय बाद बाद इन शिक्षकों की शिकायत शासन में हुई की इनकी बीएड की डिग्री फर्जी है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में एसआईटी ने शिक्षकों की जांच शुरू कर दी। जिले में भी 17 शिक्षक विवि से बीएड किए हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि इन शिक्षकों की डिग्री में फर्जी है जिसके बाद शासन के आदेश पर बीएसए उक्त सभी शिक्षकों की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया था। गत दिनों कोर्ट ने भी इन शिक्षकों की सेवाओं को समाप्त करना ठीक माना था मगर इनसे रिकवरी नया वसूलने के लिए आदेश दिए थे। जिसके बाद अब बीएसए ने शासन के आदेश पर जिले के 17 शिक्षकों के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर कूट रचित दस्तावेजों पर और विभाग को गुमराह करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि संबंधित थानों में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर को तहरीर दी है। मामले में कार्रवाई होने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों से वेतन की रिकवरी नहीं होगी।
-------
कोट
शासन के आदेश पर जिले में 17 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। उक्त शिक्षकों ने फर्जीवाड़ा कर परिषदीय स्कूलों में नौकरी प्राप्त की थी। मामले में शासन को पूरी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।