Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFinal Phase of PG Admission Process at CCS University Meerut Registration Open Until September 21

पीजी में ओपन मेरिट के प्रवेश खत्म, खाली रह गईं 40 फीसदी सीटें

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के डिग्री कॉलेजों में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 21 सितंबर तक छात्र एमए, एमएससी व एमकॉम में पंजीकरण कर सकते हैं। ओपन मेरिट के बाद कॉलेजों में सीटें भरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 20 Sep 2024 01:10 AM
share Share

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबंद्ध डिग्री कॉलेजों में चल रही परास्नातक की प्रवेश प्रकि्रया अब अंतिम चरण में आ गई है। ओपन मेरिट के प्रवेश खत्म होने के बाद अब विवि ने छात्रों को फिर से पंजीकरण का मौका दिया है। 21 सितंबर तक छात्र एमए, एमएससी व एमकॉम में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसी दिन से छात्र कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा कर सकेंगे। ओपन मेरिट से छात्रों के अब प्रवेश होंगे। एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी 40 फीसदी खाली हैं। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध कॉलेजों में एक माह से पीजी यानि एमए, एमएससी व एमकॉम में प्रवेश प्रकि्रया चल रही है। विवि ने दो मेरिट के बाद ओपन मेरिट से प्रवेश के आदेश जारी कर दिए थे। पहली ओपन मेरिट में कुछ प्रवेश हुए हैं मगर इसमें कुछ ज्यादा प्रवेश नहीं हो सके हैं। छात्र-छात्राओं को बुधवार तक प्रवेश कराने का का मौका दिया गया। सीटें बच जाने पर सीसीएसयू द्वारा छात्रों को प्रवेश का एक और मौका दिया है। अमर सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि एमए, एमएससी व एमकॉम में फिर से पंजीकरण के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिए विवि ने पोर्टल खोल दिया है। कॉलेजों में अभी करीब 40 फीसदी सीटें खाली हैं और इन पर छात्रों के प्रवेश होने हैं। उन्होंने बताया कि विवि ने जो नया शेडयूल जारी किया उसके अनुसार पोर्टल पर छात्र 21 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही 21 सितंबर तक प्रवेश लेने वाले छात्र हाथों-हाथ अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर कॉलेजों में जमा कराएंगे जहां पर सीटें खाली होंगी। कॉलेज दूसरी ओपन मेरिट जारी कर 25 सितंबर तक प्रवेश करेंगे।

----

कोट---

परास्नातक में प्रवेश के लिए विवि ने फिर से पंजीकरण खोल दिए हैं। छात्र इसके साथ ही अपने ऑफर लेटर कॉलेजों में जमा करा सकते हैं। विवि की गाइड लाइन के अनुसार छात्रों के प्रवेश होंगे। यह अंतिम मेरिट हो सकती है।

-डा. राजेंद्र सिंह, प्राचार्य अमर सिंह पीजी कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें