महिला चिकित्सक से मदरसे में दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का आरोप
अनूपशहर की बीएएमएस डॉक्टर ने अस्पताल संचालक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। धमकाकर निकाह करवाया गया। गर्भवती होने पर हत्या की साजिश का आरोप। भागकर जान बचाई। मामले...
अनूपशहर क्षेत्र की महिला बीएएमएस डॉक्टर ने अस्पताल संचालक पर धोखे से मदरसे में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़िता को उसके भाई की हत्या करने की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराते हुए कलमा और नमाज पढ़ाकर निकाह करने पर मजबूर किया गया। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर उसकी हत्या की साजिश की जाने लगी, जिस पर उसने भागकर जान बचाई। मूलरूप से वाराणसी निवासी पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह बीएएमएस डॉक्टर है और 15 मई 2022 से अनूपशहर में ही एक चिकित्सक के यहां नौकरी कर रही है। 10 फरवरी को आरोपी चिकित्सक ने उसे एक अस्पताल में सर्जरी के लिए साथ ले गया। लौटते समय आरोपी उसे जबां बरैल गांव स्थित मदरसे में ले गया और धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया। अगले दिन उसकी आंख खुली तो वह मदरसे में बंधक थी। इसके बाद आरोपी चिकित्सक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को छोटे भाई की हत्या करने की धमकी दी गई। इस पर उसने कलमा पढ़ लिया। 11 फरवरी को उसे बेहोश कर जिम कार्बेट ले जाया गया, जहां कहा गया कि उसने कलमा पढ़ लिया, अब वह मुसलमान हो गई है, ऐसे में उसे नमाज भी पढ़नी होगी। पीड़िता का आरोप है कि चिकित्सक उसे धमकाकर दुष्कर्म करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपी उसकी हत्या की फिराक में लग गए। आठ अगस्त को वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग गई। पीड़िता के अधिवक्ता विपिन बोहरा ने बताया कि एसएसपी ने मामले में शिकायत की जांच के लिए सीओ सिकंदराबाद को जांच सौंप दी है।
कोट...
महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन मामले की जांच सीओ सिकंदराबाद को जांच सौंप दी है।
-श्लोक कुमार, एसएसपी, बुलंदशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।