Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFear Forces Hindu Woman to Wear Burqa to Court in Shikarpur

दबंगों के डर से बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची हिंदू महिला

Bulandsehar News - शिकारपुर में एक हिंदू महिला को दबंग के डर से अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहनकर नायब तहसीलदार के कोर्ट जाना पड़ा। वह अपने 14 वर्षीय पुत्र को हक दिलाने के लिए मुकदमा लड़ रही है। महिला ने एसडीएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 Oct 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

शिकारपुर में दबंग के डर से हिंदू महिला को अपनी पहचान छुपा कर बुर्का पहनकर नायब तहसीलदार के कोर्ट जाना पड़ा। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। शिकारपुर के गांव दरगाहपुर बासौटी और गुलावठी हाल निवासी महिला में अपने 14 वर्षीय पुत्र को हक दिलाने के लिए नायब तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा लड़ रही है। पीड़िता द्वारा नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को कई बार अवैध कब्जा निर्माण कार्य रोकने व क्रय विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर तहसीलदार न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश तक निर्माण कार्य और क्रिय विक्रय रोकने का आदेश कर दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष से साठगांठ करके तहसील के कर्मचारी इसे खतौनी में नहीं चढ़ा रहे। महिला का आरोप है कि आरोपी दबंग है और उसे जान का खतरा है। उसे कई बार धमकी दी जा चुकी है, जिसके डर से वह बुर्का पहनकर तहसीलदार कोर्ट में तारीख पर पहुंची।

कोट--

आरोपियों के डर से महिला बुर्का पहनकर नायब तहसीलदार कोर्ट आई थी। महिला ने जमीन के विवाद में अपने पुत्र को हक दिलाने की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू करा दी है।

-दीपक कुमार पाल, एसडीएम शिकारपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें