गालियां देने का विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीटा, पथराव किया
Bulandsehar News - कोतवाली देहात के मोहल्ला टांडा में दबंगों ने एक पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना तब हुई जब बेटे ने गालियां देने का विरोध किया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...
कोतवाली देहात के मोहल्ला टांडा में दबंगों ने गालियां देने का विरोध करने पर एक पिता-पुत्र पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ितों पर पथराव भी किया गया। पीड़ित पिता-पुत्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई। देहात पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में मोहल्ला टांडा निवासी चंद्रपाल सिंह ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 24 दिसंबर को कुछ युवक उनके घर के पास गालियां दे रहे थे। उनके पुत्र राहुल ने गालियां देने का विरोध किया, जिस पर आरोपी भड़क गए। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के पुत्र राहुल को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित चंद्रपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने चंद्रपाल पर भी हमला कर दिया। उसे भी बुरी तरह पीटा गया और सिर फोड़ दिया। ईटों से भी पिता-पुत्र पर वार किए गए। पीड़ित पिता-पुत्र पर पथराव किया गया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा नई मंडी चौकी में तहरीर दी गई, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। देहात पुलिस ने तीन आरोपी ब्रजेश, बोनी एवं कृष्णा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।