बाइक सवारों को कार ने रौंदा, युवक-युवती की मौत, एक घायल
Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हरदोई और कासगंज के निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत...
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में संभल में आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार हरदोई और कासगंज निवासी युवक-युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के गांव इतवारपुर निवासी प्रवीण पुत्र शीशपाल उसकी चचेरी बहन ज्योति (22 वर्षीय) पुत्री मुकुट सिंह और हरदोई के थाना हरपालपुर क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी अनमोल (19 वर्ष) पुत्र रामवीर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। बताया गया कि ज्योति, अनमोल और प्रवीण सोमवार को एक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से संभल जा रहे थे। सोमवार देर रात जहांगीराबाद में बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर फायर स्टेशन की समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अनमोल की मौके पर मौत हो गई। जबकि ज्योति और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां ज्योति ने भी दम तोड़ दिया। घायल प्रवीण को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन मोर्चरी हाउस पर पहुंच गए। इस संबंध में अनूपशहर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कार चालक हिरासत में है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।