बाइक को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत
Bulandsehar News - कोतवाली के गांव हिरनौटी में अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...
कोतवाली के गांव हिरनौटी नहर पर अनियंत्रित कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार महिला व किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। जबकि घायलों को गंभीर हालत में इलाज हेतु हायर सेंटर भिजवाया गया है। भोपतपुर निवासी सौरभ उर्फ बल्लू 22 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र उर्फ पप्पू शनिवार शाम अपनी भतीजी व रिस्तेदार महिला को लेकर बाइक से नौएडा क्षेत्र स्थित अपनी भांजी के जन्मदिन में जा रहा था। जैसे ही बाइक कासना मार्ग पर हिरनौटी गांव के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।