गेंहू खरीद केंद्र पर अवैध कटौती को लेकर किसानों का हंगामा
Bulandsehar News - क्षेत्र के गंगागढ खरीद केंद्र पर अवैध कटौती को लेकर किसानों ने हंगामा किया। साथ ही कटौती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र के...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के गंगागढ खरीद केंद्र पर अवैध कटौती को लेकर किसानों ने हंगामा किया। साथ ही कटौती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित कर किसानों से गेहूं खरीद शुरू की थी। गेहूं खरीद के लिए केंद्र भी बनाए थे। जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके, लेकिन पहासू क्षेत्र के गांव गंगागढ स्थित खरीद केंद्र पर अवैध कटौती का मामला सामाने आया। जहां किसानों ने खरीद केन्द्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। शनिवार को गंगागढ केंद्र पर गेहूं बेचने आये किसानों ने अवैध कटौती को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। किसानों द्वारा एसडीएम शिकारपुर को सूचना देने पर हुए हस्ताक्षेप के बाद ही आगे तुलाई हो सकी। किसानों का आरोप था कि उनसे कटौती के नाम पर डेढ़ से ढाई किलो कुंतल के हिसाब से कटौती की जा रही है। किसानों ने केंद्र भाई पर दबंगई और अभद्रतापूर्ण व्ययहार का आरोप भी लगाया। तौल केंद्र प्रभारी पीतम सिंह का कहना है कि किसानों की समस्या का समाधान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।