Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers Queue for DAP Fertilizer in Jahangirabad Amid Allegations of Favoritism

खाद के लिए कतारों में लगे किसान, मारामारी रही

जहांगीराबाद में किसानों ने डीएपी खाद लेने के लिए समितियों पर लंबी कतारें लगाईं। खाद वितरण के दौरान आपाधापी मची और किसानों ने आरोप लगाया कि परिचितों को प्राथमिकता दी गई। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 15 Oct 2024 11:37 PM
share Share

जहांगीराबाद क्षेत्र में गेहूं और आलू की बुवाई से पहले डीएपी खाद लेने के लिए समिति पर किसान कतार में लग रहे। समितियों पर खाद लेने के लिए किसानों में आपाधापी मची रही। इस दौरान किसानों ने चहेतों को खाद वितरण करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं केंद्र संचालक ने आरोपों को निराधार बताया है। मंगलवार को जहांगीराबाद के गांव प्रेम नगर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति खाद पर डीएपी लेने के लिए सुबह से ही किसान कतारों में लग गए। जैसे ही खाद का वितरण शुरू हुआ तो किसानों में खाद लेने के लिए आपाधापी मच गई। इस दौरान किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण कराया गया। किसानों का आरोप है कि केंद्र पर परिचित और चाहतों को खाद वितरण किया गया जबकि किसानों को खाद लेने के लिए कई घंटे तक कतार में लगना पड़ा। इस दौरान सतपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, नेमपाल शर्मा, बबीता देवी, सोहनपाल आदि रहे। वहीं केंद्र संचालक ने आरोपों को निराधार बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें