खुर्जा में गन्ना तौल नहीं होने पर किसानों का प्रदर्शन

क्षेत्र के सिकंदरपुर रोड स्थित गांव भोगपुर के निकट गन्ना तौल नहीं होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जल्दी गन्ना तोल केंद्र शुरू कराने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 May 2021 12:00 PM
share Share

खुर्जा। संवाददाता

क्षेत्र के सिकंदरपुर रोड स्थित गांव भोगपुर के निकट गन्ना तौल नहीं होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जल्दी गन्ना तोल केंद्र शुरू कराने की मांग की।

रविवार को त्रिवेणी शुगर मिल के सिकंदरपुर रोड स्थित गांव भोगपुर के निकट गन्ना तोल सेंटर पर कुछ किसान गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राली, बुग्गी आदि लेकर पहुंच गए। जहां उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में इस सेंटर पर बरसात के कारण गन्ना की तौल नहीं हुई है। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। सेंटर पर गांव भोगपुर, सीकरा, बिचोला, मुबारकपुर आदि गांवों के किसान गन्ने लेकर पहुंचते हैं। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद भी किसान प्रदर्शन करते रहे। कोतवाली प्रभारी ने एसडीएम खुर्जा से किसानों की वार्ता कराई। जिस पर एसडीएम ने उन्हें दोपहर तक तौल शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। दोपहर को तौल का कार्य शुरू हो जाने पर किसानों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पिंटू, चंद्रपाल, वीरपाल, महेश, सुदेश, कुलदीप, सचिन, राकी, चिंटू, कंचन, जीतू, शिवम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें