बिजली बिल माफी का किसानों से किया झूठा वादा : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत में सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया। किसानों ने गन्ना भुगतान और अन्य मांगें उठाईं। महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान...
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की किसान-मजदूर महापंचायत में शनिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया। महापंचायत में जिलेभर से बड़ी संख्या में किसान-मजदूर पहुंचे। महापंचायत में गन्ना भुगतान सहित अन्य किसानों की मांगों को प्रमुखता से रखा गया। दोपहर तक चली पंचायत में बड़ी संख्या में किसान डटे रहे। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचे। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू ने ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को नगर के नुमाइश मैदान में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने पिछले कई वर्षों से जिले में जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए हैं, इससे किसान असमंजस की स्थिति में हैं। किसान लगातार रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है। सिंचाई करने में काफी दिक्क्तें आ रही हैं। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इनसे किसानों को मुक्ति दिलाई जाए। सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, मगर इसे सरकार पूरा नहीं किया है। किसानों से सरकार ने झूठे वादे किए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी किसी सरकार से लड़ाई नहीं है, जो किसानों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। किसानों ने चीनी मिलों को गन्ना दिया है मगर अभी तक इसका भुगतान नहीं हो सका है। चीनी मिलें किसानों का करोड़ों रुपया दबाए बैठी हैं। किसानों को दीपावली से पहले उनका भुगतान दिलाया जाए। किसानों को डीएपी के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह, कैप्टन बिशन सिंह, सत्यपाल सिंह, राजपाल शर्मा, आलोक, सुभाष, तेजवीर सिंह, सुरेंद्र, गजेंद्र सिंह व लोकेंद्र प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।
ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर पहुंचे किसान, जाम के हालात
भाकियू की महापंचायत में जिलेभर से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बताया कि जिले के आसपास के गांवों से किसान पंचायत में शामिल हुए। वहीं, किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर महापंचायत स्थल पर पहुंचे तो कालाआम चौक व दिल्ली रोड पर जाम के हालात रहे। राकेश टिकैत के साथ काफी बड़ा काफिला भी उनके साथ चला।
महापंचायत में सौंपा ज्ञापन
महापंचायत के दौरान किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू द्वारा अफसरों को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बताया कि यह ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया है। किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए इसे मुख्मंत्री के पास भेजा जाएगा। किसान अपनी जायज मांगों को लकर सरकार से लड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।