Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers Protest in Jahangirabad Over Canceled Nomination for Sugarcane Committee Election

गन्ना समिति चुनाव: प्रशासन और किसानों की वार्ता विफल, धरना जारी

जहांगीराबाद में गन्ना समिति चुनाव में नामांकन रद्द होने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। एडीएम प्रशासन की वार्ता विफल रही और किसान चुनाव अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 1 Oct 2024 10:41 PM
share Share

गन्ना समिति चुनाव में नामांकन रद्द होने पर जहांगीराबाद कोतवाली में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं से एडीएम प्रशासन की वार्ता विफल हो गई। किसान चुनाव अधिकारी को मौके पर बुलाकर नामांकन रद्द होने के कारण बताने की मांग पर अड़े रहे। किसानों ने कलक्ट्रेट घेरने की चेतावनी दी है। जहांगीराबाद स्थित दी अनूपशहर सहकारी चीनी मिल में गन्ना समिति की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को नामांकन सूची जारी होने पर चीनी मिल में हंगामा हो गया। भाकियू टिकैत ने डेलीगेट चुनाव के उम्मीदवारों के अधिक संख्या में नामांकन पत्र रद्द होने पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जहांगीराबाद कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। सोमवार की देर रात तक एसडीएम प्रियंका गोयल कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी रहीं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त नहीं किया। मंगलवार को क्षेत्र के अन्य किसान भी धरना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम प्रियंका गोयल और सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझने का प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रही। किसानों ने जहांगीराबाद कोतवाली के साथ-साथ कलक्ट्रेट में भी धरना प्रदर्शन शुरू करने के चेतावनी दी। समाचार भेजे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था। इस दौरान भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष चौ.अरब सिंह, पिंटू प्रमुख, गजेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, सचिन शर्मा, दुष्यंत, वीरपाल, अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे।

चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग

भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने एडीएम प्रशासन से कहा कि चुनाव अधिकारी को मौके पर बुलाकर नामांकन पत्र रद्द होने का कारण स्पष्ट करें। जिस पर एडीएम प्रशासन ने कहा कि अगर कोई शिकायत है तो लिखित में दें, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस पर भाकियू कार्यकर्ता भड़क गए और कहा कि जांच होने तक चुनाव प्रक्रिया रोक दी जाए। एडीएम प्रशासन ने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए इनकार कर दिया।

कोट ----

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में गन्ना समिति का चुनाव निष्पक्ष चल रहा है। लिखित में शिकायत मिलने पर आरोपों की जांच की जाएगी। किसानों से लगातार वार्ता जारी है।

-डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें