Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFarmers Protest in DCO Office Demands Unpaid Sugarcane Payments Amid Severe Cold

किसानों ने अर्धनग्न होकर होकर किया प्रदर्शन

Bulandsehar News - भाकियू के किसान शनिवार को डीसीओ कार्यालय में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी प्रमुख मांगें गन्ना बकाया भुगतान और बॉन्ड परिवर्तन से जुड़ी थीं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बुधवार तक समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 19 Jan 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on

भाकियू संपूर्ण भारत के पदाधिकारियों द्वारा डीसीओ कार्यालय में किया जा रहा धरना शनिवार को उग्र हो गया। किसानों ने कार्यालय में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों में विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखा। भीषण सर्दी में किसानों का अर्धनग्न धरना देखकर अफसरों के हाथ पांव फूल गए। किसानों ने महापंचायत का ऐलान भी कर दिया था। तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों का धरना शांत हुआ। भाकियू संपूर्ण प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर डटे हुए हैं। आक्रोशित किसानों ने शनिवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों की प्रमुख मांगें गन्ना बकाया भुगतान और बॉन्ड परिवर्तन से जुड़ी हैं। किसानों ने डीसीओ कार्यालय परिसर में भीषण सर्दी में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने मंगलवार को डीसीओ कार्यालय में महापंचायत करने का ऐलान भी कर दिया। डीसीओ अनिल कुमार भारती व सदर तहसीलदार मनोज रावत मौके पर पहुंचे और बुधवार तक समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसानों बुधवार तक महापंचायत को स्थगित कर दिया है। धरने में जमील, पिंटू, जोगिंदर, धनवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, रमेश, विनोद, अरुण, जहीर, शवीर, गोलू, अनिल, राकेश, सचिन, पिंटू, आरिफ आदि किसान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें