भाकियू ने तहसील कार्यालय में की पंचायत
शनिवार को भाकियू लोकहित के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय में पंचायत की। उन्होंने गन्ना मूल्य घोषित करने, सिंभावली शुगर मिल के बकाया और डीएपी की किल्लत जैसी...
शनिवार को भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में पंचायत की। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय कुमार को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल पर पिछले सत्र का करोड़ों रुपए बकाया है, जिससे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान गन्ना सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। तत्काल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि जनपद में डीएपी की भारी किल्लत है, जिससे किसानों की गेहूं बुवाई प्रभावित हो रही है। वहीं, आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।