Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers Protest for Solutions Bhakiyu Demands Sugar Price Declaration and Addressing Crop Issues

भाकियू ने तहसील कार्यालय में की पंचायत

शनिवार को भाकियू लोकहित के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय में पंचायत की। उन्होंने गन्ना मूल्य घोषित करने, सिंभावली शुगर मिल के बकाया और डीएपी की किल्लत जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 11:20 PM
share Share

शनिवार को भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में पंचायत की। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय कुमार को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पूनिया ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल पर पिछले सत्र का करोड़ों रुपए बकाया है, जिससे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान गन्ना सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। तत्काल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि जनपद में डीएपी की भारी किल्लत है, जिससे किसानों की गेहूं बुवाई प्रभावित हो रही है। वहीं, आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें