जहांगीराबाद कोतवाली में भाकियू का धरना जारी
जहांगीराबाद कोतवाली में किसान चार दिनों से धरना दे रहे हैं। तहसीलदार और पावर कारपोरेशन के अधिकारी किसानों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। 6 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत के...
जहांगीराबाद कोतवाली में चौथे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा और पावर कारपोरेशन के एक्सईएन एसके मिश्रा द्वारा किसानों से की गई बातचीत बेनतीजा रही। किसानों ने 6 अक्टूबर को लखनऊ की महापंचायत के बाद कलक्ट्रेट घेरने का ऐलान किया है। जहांगीराबाद स्थित दी सहकारी किसान चीनी मिल में गन्ना समिति के डेलीगेट पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए बीते चार दिनों से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में जहांगीराबाद कोतवाली में धरना प्रदर्शन चल रहा है। गुरुवार को तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा और पावर कारपोरेशन के एक्सईएन एसके मिश्रा ने धरनास्थल पर जाकर किसानों से वार्ता की और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान मांगे पूरी नहीं होने तक धरने की जिद पर अड़े रहे। जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि 6 अक्टूबर को लखनऊ महापंचायत होने के बाद जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लीलू प्रधान, आलोक चौधरी, कुलदीप सिंह, रिंकू चौधरी, अंकित चौधरी, सुरेंद्र पहलवान, कुंवरपाल प्रधान, पिंटू प्रमुख, संजय जितेंद्र आदि रहे। इस संबंध में अनूपशहर एसडीएम प्रियंका गोयल का कहना है कि किसानों से लगातार वार्ता जारी है, आरोप निराधार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।