Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers Face Challenges Due to Potholes on Road Connecting Villages to Grain Market

सड़क में गड्ढे होने से दो दर्जन गांवों के किसान परेशान

अनूपशहर में अलीगढ़ रोड से अनाज मंडी को जोड़ने वाली सड़क में गड्ढे होने से दो दर्जन गांवों के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 24 Nov 2024 07:52 PM
share Share

दो दर्जन गांव के किसानों को अनाज मंडी से जोड़ने वाली सड़क में गड्ढे होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनूपशहर में अलीगढ़ रोड से मंडी को जोड़ने वाली सड़क में अत्यधिक गड्ढे हो जाने से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है यह गड्ढे पूरी तरह जानलेवा साबित हो रहे हैं अनेक किसानों के साथ कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, इस संदर्भ में क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने हादसों के बाद भी सड़क को गड्ढा मुक्त ना करने की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जिलाधिकारी से की शिकायत कर अवगत कराया कि अलीगढ़ रोड से अनाज मंडी के गेट तक दर्जनों गांव के किसानों का अनाज बेचने हेतु मुख्य रास्ता होने व मलकपुर क्षेत्र से दर्जन भर स्कूलों वैन का रास्ता होने के बाद भी गड्ढे में परिवर्तित सड़क अनूपशहर को ठीक कराने की डीएम से कार्तिक मेला तैयारी की बैठक लेने के दौरान सड़क को गड्ढा मुक्त कराकर शहर के बाईपास के रूप में उपलब्ध कराने के मांग की थी। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो को मेला से पूर्व ही सड़क को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। किंतु अभी तक सड़क के गड्ढा मुक्त ना होने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिलाधिकारी से पुन: सड़क गड्ढा मुक्त कराने की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें