Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers Arrested for Burning Rice Stubble in Jahangirabad Fines Imposed

सांखनी में जलाई पराली, चार किसान हिरासत में लिए

जहांगीराबाद के कोतवाली क्षेत्र में धान की पराली जलाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और तहसील के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और चार किसानों को हिरासत में लेकर उन पर 2500-2500 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 3 Oct 2024 07:03 PM
share Share

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में धान की पराली जलाने से तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर तहसील के अधिकारी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। पराली जलाने वाले चार किसानों को हिरासत में ले लिया। साथ ही उनपर 2500-2500 का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखनी और लछोई के जंगलों में धान की पराली में किसानों ने आग लगा दी। आग लगने पर पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया। सांस लेने में कठिनाई होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस और तहसील प्रशासन से कर दी। पराली जिला जाने की सूचना से तहसील के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार यादव, बीडीओ मुकेश कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पराली जलाने वाले किसान गांव सांखनी निवासी वजीर हसन पुत्र राजी हसन, साकिर पुत्र बहादुर हुसैन, मोहम्मद अली पुत्र भूरा और गांव लक्ष्मी निवासी जसविंदर पुत्र रामकला सिंह को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वर्जन ---

जहांगीराबाद क्षेत्र में पराली जलाने वाले किसानों को हिरासत में लेकर जुर्माना लगाया गया है। किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

- बालेंदु भूषण वर्मा, तहसीलदार अनूपशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें